विश्व परिवार दिवस के अवसर पर शुभम परमार ने जनता से घरो में रहने की अपील करी ।


 


उज्जैन । विश्व परिवार दिवस के अवसर पर शुभम परमार ने जनता से अपील की गई कि वह लाकडाउन में घरों में रहे।


 अपने परिवार के साथ भोजन मंत्र के उपरांत पूरे परिवार के साथ भोजन ग्रहण करें तथा परिवार के साथ अधिक से अधिक समय बताएं एक दूसरे का हाल-चाल पूछे साथ में टीवी देखें और गेम खेलें तथा एक दूसरे के साथ प्यार बाटें और साथ ही समाज में यह संदेश दिया लॉक डाउन के चलते विश्व परिवार दिवस दिवस के अवसर पर  सभी अवंतिका (उज्जैन) एवम् देश वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी।


साथ ही सभी  से यही अपील की कोरोना महा बीमारी के चलते सभी लोग अपने घर में अपने परिवार वालों के साथ ही रहे बेवजह सड़कों पर ना निकले यह संकट का समय है अपने और अपने परिवार वालों के साथ रहें और भोजन सब लोग एक साथ बैठकर करें और अपने साथ में सभी लोगों का ध्यान रखें साथ में भोजन करने से सभी का आपस में प्यार बढ़ता है और जैसा कि आज विश्व परिवार दिवस है इस उपलक्ष में सभी जनमानस से यही अपील करता हूं लाँक डाउन के नियमों का पूरा पालन करें। घर में रहें सुरक्षित रहें सोशल डिस्टेंस का पालन करें  एक दूसरे से बातें करें सैनिटाइज करे बार-बार हाथ धोते रहें तथा कोई भी वस्तु अच्छी तरीके से धोकर खाएं।


 आज विश्व परिवार दिवस के अवसर पर सभी लोग अपने परिवार के साथ रहकर खुशियां बांटे अपने बच्चों के साथ खेलें व अधिक से अधिक समय दें उनकी समस्याओं को सुनें उनका निराकरण करें


घर में रहे सुरक्षित रहे