मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले,,, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे । 


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले,,,



माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे । 


10वी के जो पेपर हो गए , उनके अंक के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा , जो पेपर नहीं हुए उनके आगे अब पास लिखा जाएगा । 


माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वी की परीक्षा के जो पेपर शेष रह गए है उनकी परीक्षा 8 जून से 16 जून के बीच होगी ।


19 मार्च 2020 लॉक डाउन शुरू होने की तिथि से लेकर लॉक डाउन समाप्त होने तक की अवधि तक कोई भी निजी विद्यालय विद्यार्थियों से केवल ट्यूशन फीस ले सकेगा , इसके अतिरिक्त कोई भी अन्य फीस नहीं ली जावेगी ।