पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी रखा जा रहा ध्यान ।


 
उज्जैन पुलिस अधीक्षक महोदय श्री मनोज कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य का भी लगातार ध्यान रखा जा रहा है इस हेतु दो सैनिटाइजेशन टीम तथा दो टेंपरेचर स्क्रीनिंग टीमें काम कर रही हैं। temperature screening टीमें लगातार स्वास्थ्य का परीक्षण करती हैं। संपूर्ण जिले में लगे पुलिस बल का स्पॉट पर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है तथा जिसका तापमान लगातार बढा नजर आता है उसका ऑक्सीजन लेवल चेक करके आइसोलेट किया जाता है व लगाता निरीक्षण में रखा जाता है। इस टीम के प्रभारी सूबेदार मनीष शुक्ला सहायतार्थ कंपाउंडर व्यास, आरक्षक बाबूलाल, आरक्षक राहुल, आरक्षक प्रीतम, नव आरक्षक गौरव पांडे है। आज दिनांक 15 मई 2020 को इस टीम द्वारा कंटेनमेंट एरिया में लगे  समस्त बल, बेगम बाग, राजू पार्षद की गली, बेगम बाग गली नंबर 3, जबरन कॉलोनी, कोट मोहल्ला, लोहे का पुल, उप केश्वर महादेव, सैफी मोहल्ला, मुजफ्फर पार्षद की गली, अमरपुरा, तोपखाना, नागौरी मोहल्ला, शिकारी गली, सखीपुरा, एटलस चौराहा, खजूर वाली मस्जिद, गीता कॉलोनी, भार्गव मार्ग, केडी गेट, कसाईबाड़ा ,पत्ती बाजार, जान शाहपुरा रिंग रोड, अब्दाल पुरा, नयापुरा जगदीश कॉलोनी, थाना जीवाजी गंज, कमरी मार्ग, कादरीपुरा,  गोपाल मंदिर, थाना खाराकुआ, छतरी चौक, पटनी बाजार, महाकाल थाना, हरसिद्धि माता मंदिर, आचार्य शेखर आश्रम, चिंतामन जवासिया, थाना नागझिरी में  स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।



 इसी प्रकार शहर में दो सैनिटाइजेशन टीमें चलाई जा रही है जिसके प्रभारी एमटीओ हरी नारायण पाटीदार हैं सहायतार्थ आरक्षक नरेश एवं देवेंद्र हैं। जिनके द्वारा आज दिनांक को एडिशनल एसपी ग्रामीण कैंप कार्यालय, एडिशनल एसपी सिटी कैंप कार्यालय, एसपी सर कैंप कार्यालय, आईजी ऑफिस, एसपी लोकायुक्त कैंप कार्यालय, तीन बत्ती चौराहा, प्रकाश नगर, एसपी रेडियो कैंप कार्यालय,  कसाईबाड़ा, पत्ती बाजार, आशु माता मंदिर, जूना सोमवारिया, हमालवाड़ी कादर मस्जिद, गणेश मंदिर, मुंगी चौराहा, निकास चौराहा, अवंतीपुरा ,कंधार पुरा आदि पॉइंट सैनिटाइज किए गए।
 इस समय  उज्जैन पुलिस में जवान विजय होम आइसोलेट हैं जिन्हें बुखार आने के कारण क़ुरएन्टिन किया है जो पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं।