वी केयर टीम के कपिल खत्री एवम कपिल जैन द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से 53 वे दिन तक लगातार प्रशासन एवम नगर निगम के समन्वय से खाना वितरण किया जा रहा है


उज्जैन । वी केयर टीम के कपिल खत्री एवम कपिल जैन द्वारा लॉकडाउन के पहले दिन से 53 वे दिन तक लगातार प्रशासन एवम नगर निगम के समन्वय से खाना वितरण किया जा रहा है , संस्था वी केअर द्वारा मास्क, स्लीपर , राशन सामग्री आदि का भी  वितरण किया जा रहे है। संस्था द्वारा लोगो को सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाने के लिए छोटी छोटी सभाएं भी बस्तियों में की जा रही है। ज्ञात हो कि संस्था वी केअर जरुरतमंदो को भोजन एवम शिक्षा के क्षेत्र में विगत दो वर्षो से उज्जैन शहर में सेवा कर रही है।



इस कार्य मे प्रमुख रूप से शुभम प्रजापति , सौरभ गरगे , अनुराग जैन , गोविंदा तोरानी ,नमित यादव , किशोर मुलानी, संतोष कोलवाल , अमित राठौर , मयंक नामदेव , सिद्धारत बाफना आदि भी साथ दे रहे हैं।



Popular posts
कोरोनावायरस  के  लक्षण वाले संदिग्ध  की मृत्यु होने पर  जांच की जा रही है, समस्त परिजनों का भी टेस्ट हो रहा है
Image
अखबार से नही होता है कोरोना WHO ने की पुष्टि
Image
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले,,, माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वी के जो पेपर शेष रह गए है अब वे पेपर नहीं होंगे । 
Image
विश्व परिवार दिवस के अवसर पर शुभम परमार ने जनता से घरो में रहने की अपील करी ।
Image