दान में मिला राशन को किसे दिया जाए अब यह पार्षद तय करेंगे
🔸 Korona को लेकर देश में त्राहि त्राहि मची हुई है वहीं उज्जैन ने शासन प्रशाशन अपने स्तर पर korona संक्रमण को रोकने का तरह तरह से प्रयास कर रहा है
वहीं उज्जैन के नगर निगम परिषद हाल में आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सुखा राशन तथा भोजन वितरण को लेकर योजना बनाई गई ,महापौर की अध्यक्षता में निगम सभापति तथा निगमायुक्त की मौजूदगी में पार्षदों से सुझाव मांगे गये!! इस पर पार्षदों ने अपने वार्ड में मौजूद पात्र लोगों की सूची बनाकर प्रस्तुत की!! दान में मिली सूखे राशन की सामग्री के वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं,वे पार्षदों बताए अनुसार पात्र लोगों को वस्तुएं देंगे!!
🔸बडा सवाल
याने जिसे पार्षद पात्र नहीं माने उसका तो ऊपरवाला ही मालिक,जरूरी नहीं कि हर किसी वार्ड वासी की पार्षद तक सीधी पहुंच हो,अब दान की वस्तुएं भी पार्षदों के इशारों पर बाटी जाएगी, आज मीटिंग में गजब का निर्णय लिया गया