इस समय उज्जैन मैं चोरों और मनचलों की संख्या बढ़ती चली जा रही है उज्जैन माधव साइंस कॉलेज में कल दोपहर 1 अट्ठारह वर्षीय युवती का अभिषेक नगर का रहने वाला भानु प्रताप पिता ओमवीर सिंह राजावत द्वारा हाथ पकड़ कर परेशान किया माधव नगर पुलिस ने आरोपी युवक भानूप्रताप के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है बताया जा रहा है आरोपी भानु प्रताप का कहना था कि मेरे साथ राजीनामा नहीं करेगी तो जान से भी मार दूंगा इसी बात को लेकर फरियादी ने माधव नगर में शिकायत कर प्रकरण दर्ज कराया।
चोरी की वारदातें।
उज्जैन में लगातार चोरी की वारदातें बढ़ती चली जा रही है मंगलवार को रोड पर शांतपनी आश्रम के आगे कालीयादेह महल इकबाल पिता बाबू पटेल का ट्रैक्टर कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया इसी तरह अनुपात मार्ग स्थित काजीपुरा से गोकुल पिता शंकर लाल चंद्रवंशी की कार चोरी हो गई बाद में पता चला कि कार को उनका ही पुत्र सत्यप्रकाश चुरा ले गया था पिता ने पुत्र के खिलाफ चिमनगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई नीलगंगा थाना क्षेत्र मैं स्थित दूध डेयरी संतराम सिंधी कॉलोनी के संतोष डेयरी रात चोरी हो गई नीलगंगा पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है निलंगा पुलिस ने बताया कि चोर दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे और ₹5000 की चिल्लर के साथ-साथ देसी घी के चार पांच पैकेट और बैग ले गए संचालक लालचंद हाउ जा जब सुबह दुकान पर पहुंचे तो देखा ताला टूटा हुआ जाकर नीलगंगा थाने पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया।
उज्जैन शिप्रा नदी के तट पर रामघाट पर सागर जिले के नवलपुर से राजेंद्र ठाकुर की जेब से बैतूल निवासी आशीष की जेब से 45 सो रुपए चुराकर चोर भागने लगा राजेंद्र ठाकुर द्वारा शोर मचाए गया आसपास के लोगों ने चोर को पकड़ कर पहले तो सार्वजनिक रूप से चोर का सम्मान किया गया उसके बाद महाकाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया इस प्रकार चोरी और छेड़छाड़ की वारदातें लगातार बढ़ती चली जा रही है
चोरी और छेड़छाड़