उज्जैन में एक और मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया । जानसापूरा निवासी कोरोना से मृत महिला के पति में कोरोना वायरस पाया गया, उज्जैन में अब तक कुल 7 लोगो मे कोरोना पाया गया, जिसमें से 6 लोग एक ही परिवार के सदस्य, उज्जैन में आज भाटगली निवासी संजय पिता भारत लाल कश्यप की मृत्यु भी हुई है जांच रिपोर्ट आने तक इंतजार करना पड़ेगा शास्त्री नगर उसका पति भी हो सुनील नामक युवक जोकि शास्त्री नगर में रहता है वही कंगाल पुरा निवासी ज्योतिंद्र ना डे बुखार होने के कारण इनकी मृत्यु हो गई है L
- आज दिनांक तक कोरोना के संक्रमण के 102
केस जांच हेतु भेजे गए ।
- आज दिनांक तक आए बुलेटिन के हिसाब से अभी तक लिए गए सैम्पलों की संख्या 102
- आज तक नेगेटिव आए सैम्पलों की संख्या 77
- आज तक पॉजिटिव आए सैम्पलों की संख्या 06
- आज पॉजिटिव आए सैम्पल की संख्या 01
- पॉजिटिव व्यक्ति का नाम हाजी कुतुबुद्दीन है जो राबिया बी के पति है, राबिया बी की मौत हो चुकी है
- आज दिनांक तक कोरोना से मृत मरीजों की संख्या 02