समाज के दुश्मनों ने पुलिस प्रशासन को परेशान करने का नया तरीका अपनाया ।



उज्जैन ।। समाज के दुश्मनों ने पुलिस प्रशासन को परेशान करने का नया तरीका अपना लिया है कोरोना वायरस फैलाने के लिए समाज के दुश्मन नए-नए तरीके इजाद कर रहे हैं विगत दो-तीन दिनों से शहर में पांच ₹500 सो रुपए सड़क पर फेंकने की घटनाएं हो रही है आज भी इंदौर गेट उज्जैन पर अंग्रेजी शराब की दुकान के सामने कुछ समाज के दुश्मनों ने एक्टिवा से निकलते हुए 20 के नोट फेंके । इस बात की जानकारी देवास गेट थाना प्रभारी पृथ्वी सिंह खलाटे को लगी तो वे तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर आए और उन्होंने नोट को सेनेटायाजर कराया और उसे पॉलिथीन की थैली में जप्त कराया जब आसपास लोगों से तलाश किया गया तो कुछ लोगों ने दबी जुबान से बताया कि दोनों युवक एक्टिवा पर सवार होकर आए थे और उन्होंने इसके नोट फेंके इस घटना के बाद पुलिस ने लूटने वाले शरारती तत्वों की तलाश शुरू कर दी है