उज्जैन. कफ्र्यू और लॉक डाउन के दौरान शहरवासी अपने-अपने घरों में रहेंगे तो कोरोना से जीतना मुश्किल नहीं होगा। एसे में लोगों को घरों से निकलने की जरूरत न पड़े, इसके लिए प्रशासन ने जरूरी सामग्रियों घर तक पहुंचाने की सुचारू व्यवस्था की है। इसमें सब्जी, राशन के साथ ही दवाई तक शामिल है। यही नहीं गरीब व जरूरतमंदों के भोजन पैकेट भी उनके हाथों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अब शहरवासियों को बस अपने घरों में रहना है और जिस जरूरी वस्तु की आवश्यकता है, उसके लिए एक फोन लगाना है।
किराना सामग्री की होम डिलेवरी
1. संजय सिसौदिया- महाकाल, डॉ. हरिराम चौबे मार्ग, नीलगंगा, अलखधाम, नानाखेड़ा, मुनीननगर, पं. दीनदयाल मार्ग, इंजीनियरिंग कालेज, नागझिरी- ७०८९०५८७०८ 2. महेश ठाकुर- पालिक, क्षीरसागर, चामुंडा, महारानी लक्ष्मीबाई मार्ग, दादाभाई नारौजी मार्ग, सुभाष वार्उ, पुश्कर वार्ड, बेगमबाग, जामे शकैल, अहिल्याबाई, हरसिद्धी- ८२२६०२६१४६ 3. रवि यादव- प्रकाशनगर, वललभनगर, फ्रीगंज, संत विद्यानारायण, शास्त्रीनगर, ऋषिनगर, दमदमा- ८७१९००४०९३ 4. दिनेश बाथम- सांदीपनि, सुदामा, जलसेवा, किशनपुरा, श्रीसिंथेटिक, चकौर पार्क, लक्ष्मीनगर-९००९३०९८५९ 5. मनीष रायकवार- मंगलनाथ, गायत्रीनगर, गांधीनगर, अंकपात सैयदाना, गोवर्धन सागर, सिंह भवानी, बृहस्पति, गोपाल मंदिर रामानुज- ९०९८५५८०९३ 6. दीपक रघुवंशी- भैरवगढ़, गढ़कालिका, इंदिरानगर, चौसठयोगिनी मार्ग, तिलकेश्वर, जांसापुरा, कालिदास, दुर्गादास मार्ग, गीता कॉलोनी- ९००९९५७५१३
सब्जी की होम डिलेवरी
दीपक सांखला- पीपलीनाका क्षेत्र, संतनगर, महावीरनगर, भैरवगढ़ क्षेत्र-9977752951 अजय सांखला-फ्रीगंज क्षेत्र, मुल्लापुरा, घासमंडी-9827307832 लोकेश भाटी-भैरवगढ़, गोंसा क्षेत्र- 9907754340 उत्सव सोलंकी- 9009466558 सचिन पंवार-9926067759 सुनील सिसौदिया-सांकेतनगर, मुल्लापुरा- 9893890376 अनिल माली -ऋषिनगर, इस्कॉन मंदिर क्षेत्र -9575614480 जितेन्द्र चौहान-9340305051०००
दवाइयों की होम डिलेवरी
लक्ष्मी मेडिकल स्टोर्स शास्त्री नगर -9893106380 न्यू नेशनल मेडिकल स्टोर्स केडी गेट -9893100736 सम्पूर्ण मेडिकल स्टोर्स कंठाल-9826447647 अमन मेडिकल स्टोर्स हरिफाटक-9827789023 शंकर मेडिकल स्टोर्स छत्रीचौक-9424851450 जुबली मेडिकल स्टोर्स तोपखाना-9893197862 सिटी केमिस्ट टॉवर फ्रीगंज- 9827061973 मनोज मेडिकल स्टोर्स दानीगेट-9993754693 राजपुरोहित मेडिसीन दानीगेट-9827743025 अनूप मेडिकल स्टोर्स टॉवर फ्रीगंज ५ 9893047092 श्री सांईकृपा केमिस्ट फ्रीगंज- 9685670827 मानसी मेडिकल स्टोर बहादुरगंज- 9827574143 एचके मेडिकल स्टोर फ्रीगंज- 9425092946 भटनागर मेडिकल स्टोर सिंधी कॉलोनी - 9827931605 भूमिका मेडिकल स्टोर देवासरोड- 9893380267 अक्षय मेडिकोज देवासरोड- 9522222370 शान्ति मेडिकोज फ्रीगंज- 9827792268 न्यू अर्श मेडिकल स्टोर केडी गेट- 9827521021 अरविंद मेडिकल स्टोर फ्रीगंज- 9826454601 मां वैष्णोदेवी मेडिकल स्टोर पंवासा- 9039191310 श्री जयन्त मेडिकल स्टोर्स एमपीइबी ऑफिस के सामने फ्रीगंज-9893210844 संजीवनी मेडिकल स्टोर फ्रीगंज-9826064212 पोरवाल मेडिकल स्टोर नानाखेड़ा- 9009222001 सत्यम मेडिकल स्टोर टॉवर फ्रीगंज- 7566336526 दिव्यांशी मेडिकल स्टोर इंदिरानगर - 9827301005 गुरूकृपा मेडिकल स्टोर इंदिरानगर-9827660306 चॉईस मेडिकल स्टोर आगर नाका- 9926018201 मिलन मेडिकल स्टोर नामदारपुरा-9575438600 मनोज मेडिकल स्टोर नामदारपुरा- 9111343237 वेदी मेडिकल स्टोर अंकपात मार्ग- 9752843770 शुक्ला मेडिकल स्टोर अंकपात मार्ग५ 9977694297 श्रद्धा मेडिकल स्टोर गुदरी चौराहा- 8989450875 राजेन्द्र मेडिकल स्टोर जयसिंहपुरा-9630797246 रायल केमिस्ट भैरवगढ़-9575491763 श्री आदिनाथ मेडिकल स्टोर भैरवगढ़-9630446237 उज्जैन मेडिकल स्टोर नागझिरी-9827515715 न्यू महावीर केमिस्ट नागझिरी-9827677644 सारांश मेडिकल स्टोर ऋषि नगर- 9754055299 एसपी पाटीदार मेडिकल स्टोर ऋषि नगर-9752841150 गुलाब मेडिकलस्टोर सुभाषनगर- 8817766605 अनस मेडिकलस्टोर्स छत्रीचौक-9098320015 गीता मेडिकल स्टोर सांवेररोड-9406625827
(मेडिकल स्टोर्स केआगे जिन क्षेत्रों के नाम लिखे हैं, उन्ही व आसपास के क्षेत्रों के लोग उस मेडिकल पर संपर्क करें।)
भोजन के लिए नोडल अधिकारी बनाए
आपातकालीन स्थिति में ऐसे परिवार जो बेसहारा, बेघर व अपने निवास से अन्यत्र रुके हैं, उनके के लिए व शिविरों में भोजन और खाद्य सामग्री नि:शुल्क प्रदाय करने के लिए अपर कलेक्टर जीएस डाबर को नोडल अधिकारी बनाया है। उनकी टीम में अपर कलेक्टर सुजानसिंह रावत मो. 9098797967, निगम अपरआयुक्त मनोज पाठक मो. 9406801014, जिला आपूर्ति नियंत्रक एमएल मारू मो.़9009512393, निगम उपायुक्त भविष्य खोबरागड़े मो.9424066421, जिला पंचायत एसीइओ कीर्ति मिश्रा मो. 9827096839 आदि शामिल है। दल द्वारा भोजन पैकेट व खाद्यान्न सामग्री की सम्पूर्ण व्यवस्था की जाएगी।