लॉकडाउन में भी वारदात को अंजाम, दुकान से ले गए शराब।


लॉकडाउन में भी वारदात को अंजाम, दुकान से ले गए शराब
नागदा. जहां कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लोग घरों में कैद है, वहीं चोरों की सक्रियता बढ़ गई है, क्योंकि चोरी की घटनाएं सामने आने लगी है। एक दिन पहले स्टेट हाइवे- 17 पर आधा दर्जन दुकानों के ताले चटकाकर नकदी सहित हजारों रुपए के सामान पर हाथ साफ करने का मामला आया था। ऐसे में गांव नायन में स्थित शराब दुकान के ताले तोड़ शराब चोरी की वारदात सामने आई है। ठेकेदार ने बिरलाग्राम पुलिस को आवेदन भी सौंपा है, लेकिन अभी तक मामले में कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया। फिलहाल इस बात का संचय है कि दुकान से कितनी मात्रा में शराब की चोरी हुई है।
बता दे कि लॉकडाउन के चलते सरकार ने नशे के सभी पदार्थों पर रोक लगा रखी है, जिसमें शराब की दुकान प्रमुख है। शासन के आदेश जारी होते ही शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की सभी शराब दुकानों को सीलकर दिया था। ऐसे में कुछ बदमाशों ने इन शराब दुकानों को भी निशाना बनाना छोड़ दिया है। घटना गांव नायन की शराब दुकान की है। ठेकेदार को इस बात की जानकारी ग्रामीणों से लगी। ग्रामीणों ने जब दुकान की सील खुली हुई और ताला टूटा देखा तो चौकीदार को सूचना दी। चौकीदार ने ठेकेदार को सूचना की, उसके बाद शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर देखा तो शटर के ताले टूटे हुए थे। शराब ठेकेदार के कर्मचारी ने बिरलाग्राम थाने पहुंचकर वारदात की जानकारी पुलिस को दी, पुलिस ने महज आवेदन लेकर इतिश्री कर ली, जबकि पुलिस-प्रशासन को शराब दुकान के स्टॉक की जानकारी लेकर चोरी गए माल का आंकलन करना चाहित था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं किया, जबकि आईपीएस अवैध कारोबार को लेकर लगातार सक्रिय है। ऐसे में उनके थाना क्षेत्र अंतर्गत घटना होना बड़ी चिंता का विषय है। अब प्रशिक्षु आईपीएस अभिनव चौकसे वारदात को लेकर काफी चिंतित है, उनका कहना है कि चोरी की वारदात करने वाले आरोपी शीघ्र उनकी गिरफ्त में होंगे।
इनका कहना
गांव नायन में शराब दुकान में चोरी की घटना की जानकारी मिली है। ठेकेदार ने आवेदन दिया है मामले की जांच की जा रही है।
अभिनव चौकसे, प्रशिक्षु आईपीएस, बिरलाग्राम थाना