कोरोना के अंधकार को दूर करने जल उठे हजारों दीप।


उज्जैन. कोरोना रूपी महामारी का दंश झेल रहे शहर में रामनवमी का पर्व बिल्कुल अलग अंदाज में मनाया गया। संत डॉ. अवधेशपुरी महाराज ने इस दिन शहरवासियों से आह्वान किया था कि सभी लोग अपने घरों के बाहर, आंगन, खिड़कियों, दरवाजे और गैलरियों पर शाम 7.30 बजे कम से कम पांच दीप अवश्य जलाएं और कोरोना को दूर भगाएं। बुधवार को लोगों ने इस आह्वान का बखूबी पालन किया और शहर का हर घर रोशनी से जगमगा उठा। कई लोग तो इसे दीपावली मानकर आतिशबाजी भी करने लगे। देखते ही देखते रोशनी से जगमगा उठे गली-मोहल्ले और चौबारे। लोगों ने एक-दूसरे को घर में रहकर ही रामनवमी पर्व की बधाई भी दी। दिनभर सोशल मीडिया के माध्यम से प्रभु श्रीराम, लक्ष्मण और जानकी के चित्र, चौपाइयां और बधाई संदेशों का दौर खूब चला।