इंदौर में डॉक्टरों की टीम पर हमला करने वाले लोग गिरफ्तार ।








इंदौर के टाटपट्टी बाखल में मेडिकल टीम पर हुए पथराव के मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। डॉक्टरों और नर्सों पर हमला करने वालों की पहचान वीडियो फुटेज के आधार पर की गई है।


कलेक्टर मनीष सिंह ने कहा है कि मेडिकल स्टाफ के साथ बदतमीजी करने वाले कड़ी कार्रवाई को लंबे समय तक याद रखेंगे। फिलहाल इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनियां बुला ली गई हैं।


कोरोना वायरस की जांच करने टीम जब पहुंची तो इलाके के लोग इसका विरोध करने लगे थे और फिर उन्होंने डॉक्टरों के ऊपर पत्थर फेंकना शुरू कर दिए थे, डॉक्टरों ने भागकर अपनी जान बचाई थी।