उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा दूधतलाई स्थिति सुदामा मार्केट की शासकीय भूमि पर बनी दुकानों को शनिवार को तोड़कर भूमि रिक्त कराई गई, अब यहां नया मार्केट निर्माण कराया जाएगा।


शासकीय भूमि पर बने सुदामा मार्केट को निगम ने किया ज़मीदोज़




अब बनेगा नया काम्पलेक्स

उज्जैन । नगर पालिक निगम द्वारा दूधतलाई स्थिति सुदामा मार्केट की शासकीय भूमि पर बनी दुकानों को शनिवार को तोड़कर भूमि रिक्त कराई गई, अब यहां नया मार्केट निर्माण कराया जाएगा। उल्लेखनीय होगा कि दूधतलाई स्थित इस शासकीय भूमि पर कतिपय व्यवसाईयों द्वारा दुकानों संचालित की जा रही थी। नगर निगम द्वारा पारित निर्णय अनुसार इस भूमि पर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कराया जाना है जिसकी आरंभिक कार्यवाही भी निगम द्वारा पूर्ण कर ली गई है। गतदिनों आयुक्त ऋ षि गर्ग ने प्रकरण की समीक्षा कर निर्देशित किया था कि तत्काल शासकीय भूमि रिक्त कराई जाकर कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण कार्य आरंभ कराया जाए। इसी तारतम्य में शनिवार को नगर निगम द्वारा कार्यवाही की जाकर सुदामा मार्केट की इस शासकीय भूमि से 37 दुकानों और अन्य गुमटियों को हटाया गया। अब निगम की योजना अनुसार कमर्शियल काम्पलेक्स निर्माण की कार्यवाही को आगे बढ़ाया जाएगा।" alt="" aria-hidden="true" />