सकल पंच मेवाडा माली समाज जयसिंहपुर उज्जैन द्वारा गेर का आयोजन किया गया


उज्जैन सकल पंच मेवाडा माली समाज जयसिंहपुर उज्जैन द्वारा गेर का आयोजन किया गया



हर साल की तरह इस वर्ष भी माली समाज द्वारा चल समारोह का आयोजन किया गया जयसिंह पुरा राधा कृष्ण मंदिर से होते हुए मंडी चौराहे डेरी चोराई गऊघाट शिप्रा नदी पर ध्वज का पूजन किया गया एवं संजय माली मित्र मंडली द्वारा सभी वरिष्ठ जनों का अखाड़ा के खलीफा हो को साफा बांधकर सम्मान किया गया जानकीलाल माली लखन माली अजय माली आशीष माली गोलू माली गोकुल माली राम माली दुर्गेश माली मुकेश माली एवं समस्त मरीमाता नवयुग मंडल के कार्यकर्ता द्वारा सम्मान किया गया