किसानों के ऊपर गिरी गाज  किसानों के ऊपर दोहरी मार पढ़ रही है । एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से ना तो किसान अपना माल गेहूं चने मंडी में बेच पा रहे हैं।  और साथ में आज भी अचानक हुई बारिश से किसानों के खेतों में खड़े गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ ।


गांव जवासिया कुमार के किसान अजय पटेल ने बताया कि
 उज्जैन शहर के आस-पास के गावों में ,
 लालपुर, दुदर्सी , मानपुरा , धतरावदा , केसुनी आदि का गांव में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश हुई जिससे गेहूं की फसलों को काफी नुकसान हुआ किसान पहले से परेशान थे अब और ज्यादा परेशान हुए



किसानों के ऊपर गिरी गाज  किसानों के ऊपर दोहरी मार पढ़ रही है ।
एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से ना तो किसान अपना माल गेहूं चने मंडी में बेच पा रहे हैं।
 और साथ में आज भी अचानक हुई बारिश से किसानों के खेतों में खड़े गेहूं की फसलों को भारी नुकसान हुआ ।
पकी पकाई फसल पानी की वजह से सारे गेहूं आड़े पड़ गए और पानी की वजह से गेहूं का कलर चला गया आप गेहूं की कटाई होगी तो गेहूं के साथ-साथ मिट्टी भी साथ में आएगी ।



ऐसे में किसान परेशान हो रहे हैं एक तो कोरोना वायरस की वजह से अपना माल बेच नहीं सकते और रोज की जरूरत मंद चीजों के लिए उनके पास केवल गेहूं चने की फसल ही होती है ।
जिससे लेनदेन करना और जरूरतमंद चीजों को उन्हें गेहूं चने को बेचकर ही पैसे मिलते हैं ऐसे में 21 दिन लॉक डाउन होने से सबसे ज्यादा परेशान किसान होरहा है ।