जेके नर्सिंग होम में चल रहा है दलाली का कार्य उज्जैन 108 द्वारा सेटिंग करके मरीजों को जेके नर्सिंग भर्ती है कराया जा रहा है


जेके नर्सिंग होम में चल रहा है दलाली का कार्य उज्जैन 108 द्वारा सेटिंग करके मरीजों को जेके नर्सिंग भर्ती है कराया जा रहा है इससे बड़ा रिश्वतखोरी का मामला उजागर हो रहा है सिविल हॉस्पिटल के जितने भी एक्सीडेंट केस आते हैं मरीज आते हैं उसको 108 द्वारा जेके नर्सिंग में छोड़ा जाता है उनका खेल चल रहा है आज 108 गाड़ी नंबर एमपी 02 एवी 7111 द्वारा रिपोर्ट ने मौके पर जाकर यह भ्रष्टाचार का खेल किया संपादक महोदय राकेश खोडे निक्सन निकोलस दारा खान द्वारा भ्रष्टाचार का खेल कुआं उजागर उज्जैन कलेक्टर और संभावित से शिकायत करने की बात कही सिविल सर्जन जेके नर्सिंग पर जांच की जाए कब से चला रहा है कमीशन का खेल


ओजेके नर्सिंग होम में जितने भी परेशान हुए हैं जितने भी साथी गाड़ी से ना छोड़े गए उन सब की जांच की जाए कैमरे की जांच की जाएगी दिनभर में कितने सरकारी वाहन से यहां पर मरीज को छोड़ा जाता हूं दलाली लेकर कमीशन बाजी की जा रही है


इसकी जांच कलेक्टर महोदय द्वारा कराई जाएगी