उज्जैन : देश में कोरोना वायरस का खौफ बना हुआ है इसके बाद चाइना से आने वाले सामान पर भी रॉक लगा दी गई है परंतु इसके बाद भी उज्जैन शहर में चाइना की पिचकारी और गुब्बारों की खरीदी हो रही है बाबा बम बम लहरी जब बाजार से निकले तो एक दुकान पर चाइना की पिचकारी वह गुब्बारे देखकर हैरान रह गए I
चाइना के सामान ने जिस तरह छोटे से छोटे आइटम पर कब्जा जमाया है उससे भारतीय बाजार में बिकने वाले सामानों की खपत कम हो गई है कोई भी त्यौहार हो चाइना के सस्ते सामानों की काफी डिमांड रहती है बाजार में चाइना के ही खिलौने खूब बिक रहे हैं क्योंकि अब होली का त्योहार आने वाला है और पिछले 2 दिनों से बाजार में चाइना के रंग पिचकारी बंदूके गुब्बारे और कुछ नए आइटम भी बिकने के लिए आए हैं फ्रीगंज दौलतगंज छत्री चौक सती गेट जैसे क्षेत्रों में चाइना के आइटम की बिक्री हो रही है।