COVID-19: PM मोदी की मां ने अपनी बचत में से 25 हजार रुपये PM Cares फंड में किये दान ।

 



नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की हीराबेन मोदी (Hiraben Modi) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए बनाए गए पीएम केयर फंड (PM Cares Fund) में 25 हजार रुपये दान दिए हैं. उन्होंने यह रकम अपनी जमापूंजी (Savings) में से दान की है.
बता दें कि पीएम मोदी की मां (Mother of PM Modi) अपनी उम्र के 9 दशक पार कर चुकी हैं लेकिन अब भी वो समाज के जरूरी मुद्दों से तत्परता से जुड़ी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए एक दिन के जनता कर्फ्यू (Janata Curfew) के दौरान थाली बजाकर कोरोना वायरस से निपटने के दौरान काम कर रहे स्वास्थ्य कर्मचारियों, डॉक्टरों, सफाईकर्मियों और पत्रकारों का उत्साह भी बढ़ाया था. कोरोना वायरस से लड़ाई के लिए पीएम मोदी ने की थी पीएम केयर्स फंड की घोषणा
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 24 मार्च को रात 8 बजे 21 दिन के संपूर्ण लॉकडाउन (Total Lockdown) की घोषणा की थी. जिसके बाद उन्होंने कोरोना वायरस से प्रभावित हुए गरीब और श्रमिक वर्ग के लोगों की मदद के लिए पीएम केयर नाम का एक फंड भी शुरू किया था.इसमें देश भर से लोगों ने बढ़-चढ़कर दान दिया है. इस फंड में जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल गरीबों और जरूरतमंदों के लिए भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं (Health Services) और आवश्यक सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने स्वयं लोगों से इस फंड में दान देने की अपील की है.भारत में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1253 मामले और 46 मौतें
पीएम मोदी की मां हीराबेन (Hiraben) के अलावा अन्य कई नामचीन हस्तियां भी इस फंड में गरीबों और जरूरतमंद लोगों के लिए दान कर चुकी हैं.बता दें कि भारत में अब तक 1253 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित (Infected form Coronavirus) पाया गया है. साथ भी भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से अब तक 46 लोगों की मौत हो चुकी है.