चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बगेर जानकारी किडनी निकालने का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है।


प्रसूता के बाद अस्पताल में भर्ती महिला की किडनी निकाले।जाने का मामला सामने आया है। जिसकी उच्चस्तरीय शिकायत के बाद स्वस्थ विभाग ने तत्काल देर रात जांच शुरू कर दी है।



उज्जैन । चैरिटेबल अस्पताल में भर्ती महिला की किडनी निकालने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बगेर जानकारी किडनी निकालने का अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाया है।


02 मार्च को डिलेवरी के लिए 30 वर्षीय नुसरत बी भर्ती हुई थी।उज्जैन के चेरिटेबल अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला के प्रसूता के बाद किये गए बच्चादानी के आपरेशन में किडनी निकालने का मामला सामने आया , स्वास्थ विभाग ने देर रात अस्पताल में दबिश देकर दस्तावेज जप्त किये।


उज्जैन के चेरिटेबल अस्पताल में एक महिला की किडनी निकाले जाने का मामला सामने आया है नुशरत बी नामक 30 वर्षीय महिला 02 मार्च को प्रसूता के लिए चेरिटेबल अस्पतला में भर्ती हुई थी गर्भ होने के बाद महिला की बच्चा दानी में पस होने की जानकारी डाक्टर के द्वारा दी गई थी जिसके लिए एक आपरेशन करना अनिवार्य बताया गया था परिजन ने जब बच्चा दानी के लिए आपरेशन की अनुमति दी तो आपरेशन के दोरान डाक्टरों ने महिला की किडनी भी ख़राब होना बता कर निकाल दी | आपरेशन के बाद डाक्टर ने परिजन को किडनी ख़राब होने की स्थिति में निकालने की बात कही तो परिजन नाराज हो गए . और मामले की शिकायत स्वास्थ अधिकारी को कर दी , परिजन का आरोप है की डाक्टरों के द्वारा उनसे आपरेशन के दोरान किडनी निकालने की जानकारी नही दी थी और ना ही परिजन ने अनुमति दी , किडनी निकालने की जानकारी जैसे स्वास्थ मंत्री तक पहुची ,मामले में जाँच के आदेश दिए गए और जिला स्वास्थ विभाग का दल देर रात को ही चेरिटेबल अस्पताल पंहुचा और उपचार के दस्तावेज जप्त किये , स्वास्थ विभाग ने अब इस मामले में एक जाँच दल बना दिया है जो पुरे मामले की जाँच रिपोर्ट तेयार कर रहा है |


प्रभारी मंत्री सज्जन वर्मा ने कहा ऐसे अस्पताल के डाक्टरों को फांसी पर चढ़ा देना चाहिए जो डाक्टरी की आड़ में इस तरह के काम कर रहे है प्रभारी मंत्री ने बताया ये मामला मुख्यमंत्री तक पंहुचा है अधिकारी मामले की जाँच कर रहे है जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाई होगी ।


वही स्वास्थ मंत्री के नजदीकी माने जाने वाले कांग्रेस नेता शरीफ खान ने इस मामले की पल पल की रिपोर्ट मंत्री तुलसी सिलावट को देने की बात कही है । जिला स्वास्थ अधिकारी का कहना है की इस मामले की जानकारी लगी थी जिसके बाद हमने टीम भेज कर कार्यवाई करवाई है जांच चल रही रिपोर्ट शाम तक आ जाएगी अगर गलत हुआ है तो FIR भी की जाएगी।