भरतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नगर जिला मीडिया प्रभारी परमार ने घर में रहकर पूजा पाठ करने की अपील की तथा पंचकोशी यात्रा के दौरान अपने अपने गांव में रहने का आग्रह किया


उज्जैन 30 मार्च। भाजपा किसान मोर्चा नगर जिला मीडिया प्रभारी  शुभम परमार ने अपील जारी कर  कोरोना महामारी के संकट से बचने के लिए घरों में  रहकर पूजा अर्चना करने की अपील की  है । उन्होंने साथ आगामी पंचकोशी यात्रा के लिए भी श्रद्धालुओं से उज्जैन  नही  आने की अपील की है । श्री परमार  ने  ग्रामीणों से आह्वान किया है कि वह अपने अपने गांव में रहकर शिव की आराधना में लीन होकर  भी  पंचकोशी यात्रा के  पुण्य की प्राप्ति कर सकते हैं।