भारत में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। अबकी बार दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हुई है।



कोरोना वायरस : दिल्ली में पहली मौत, आरएमएल में महिला ने दम तोड़ा



नई दिल्लीः भारत में कोरोना वायरस से एक और मौत हो गई है। अबकी बार दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत हुई है। कोरोना वायरस से दिल्ली में यह पहली मौत है। कोरोना वायरस के लक्षण मिलने के बाद 69 वर्षीय महिला को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। महिला डायबिटीज और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी। मृतक महिला का बेटा हाल ही में विदेश से लौटा था।


इससे पहले कोरोना वायरस से कर्नाटक में एक व्यक्ति की मौत हुई थी। इस तरह भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हुई है। भारत में कोरोना वायरस के कुल 89 मामले सामने आए हैं, जिनमें से दो लोगों की मौत हो गई है।