फुटपाथ अतिक्रमण की जद में आ गए हैं
उज्जैन : पुराने शहर में अतिक्रमण होना आम बात हो गई है। गोपाल मंदिर छत्री चौक पटनी बाजार के अलावा नई सड़क के भी फुटपाथ अतिक्रमण की जद में आ गए हैं। दुकानदार को घेरकर सामान रख रहे हैं। आज सुबह बाबा बम बम लहरी भ्रमण के लिए निकले तो नई सड़क पर फुटपाथ नहीं दिखाई दिए जबकि नई सड़क पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ रहती है।
इस क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही बनी रहती है। दुकानदार फुटपाथ क्षेत्र में अपने वाहन पार्क कर देते हैं। नई सड़क तिराहा पर स्थिति यह है कि यहां के फुटपाथ पर दुकानदारों ने आगे तक का स्थान घेरकर सामान रख लिया है। इस वजह से फुटपाथ के स्थानों पर लोगों को चलने के लिए जगह नहीं मिल रही है। हालांकि नई सड़क का मार्ग चौड़ा होने के बावजूद भी अतिक्रमण के कारण सकरा होता जा रहा है।
इस मार्ग पर आए दिन मार्ग सकरा होने के कारण जाम की स्थिति बन जाती है। नगर निगम में एक और जहां अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता है। परंतु कभी व्यस्त भरी सड़कों क्या अतिक्रमण पर ध्यान नहीं देता है। यही कारण है कि दुकानदार सामान फुटपाथ पर जमा कर लेते हैं।