उज्जैन जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार कर देने वाली घटना ।


उज्जैन जिला अस्पताल में मानवता शर्मसार कर देने वाली घटना

उज्जैन :- यूं तो उज्जैन जिला अस्पताल बहुत बड़ा है लेकिन इंसानियत इनके पास है ही नहीं क्योंकि सोमवार की सुबह 8:00 बजे बीमार अवस्था में पर एक युवक किसी डॉक्टर यहां के जिम्मेदार की नजर में नहीं आया लगभग रात 12:00 बजे तक यह युवक बीमार अवस्था में जिला अस्पताल की ओपीडी के सामने पड़ा हुआ था लेकिन किसी को दिखाई नहीं दिया तो वही एक पुलिस जवान ने अपनी इंसानियत दिखाते हुए उस योर को डीवीडी वार्ड में भर्ती करवाया और उसका उपचार चालू करवाया


गौरतलब हो कि उज्जैन के जिला अस्पताल में सोमवार की सुबह एक युवक 8:00 बजे से तो रात की 12:00 बजे तक वह बीमार अवस्था में लावारिस हो की तरह जिला अस्पताल की ओपीडी के सामने पड़ा रहा लेकिन यहां के जिम्मेदार डॉक्टर डॉक्टरों की नजर उस युवक पर नहीं पड़ी आखिरकार अस्पताल में ड्यूटी देने वाले पुलिस जवान ने इंसानियत दिखाते हुए उस युवक को उठाकर हॉस्पिटल में एडमिट करवाया और उसका उपचार शुरू करवाया पुलिस जवान युवक के परिजनों को सूचना दी तो पता चला यह युवक पेंटर है और उज्जैन में हो काम करता है परिवार इंदौर में है   जिला अस्पताल में ऐसी कई सारी  लापरवाही सामने आती है गौरतलब हो कि दैनिक अग्नि दर्शन एक न्यूज़ प्रकाशित कर एक नर्स की लापरवाही उजागर की थी उसमें यह था कि नर्स ने मुर्दे की तलाश में थाने में दे दिया था आवेदन जबकि मृतक का पोस्टमार्टम होनी के बाद उसे परिजनों को सौंप दिया था