उज्जैन -इस्पा पार्लर यानी मसाज पार्लर पर चल रही है वेश्यावृत्ति ।


उज्जैन । में कई जगहों पर मसाज पार्लर की आड़ में वेश्यावृत्ति चल रही है,अविचल एक्सप्रेस के इस्टिंग में पूरा मामला साफ हुवा,मसाज पार्लर की आड़ में देह व्यापार का धंधा महांकाल की नगरी को कलंकित कर रहा है,जब अविचल के संवाददाता ने मसाज पार्लर वालो से बात की तो उन्होंने बताया कि हमारा हर जगह कमीशन देना फिक्स है,पर सोचने वाली बात ये है कि मसाज पार्लर की आड़ में इस पवित्र नगरी में कितने पाप हो रहे है,ईमानदार पुलिस अधीक्षक को चाहिए कि इस ओर भी ध्यान देवे।।