उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के पास एक सोनी के खिलाफ कुछ ऐसे लोग शिकायत करने पहुंचे जो रुपया लेकर नकली रकम असली बताकर बेच देता है। ।


उज्जैन तराना तहसील का जितेश सोनी पिता अमृत सोनी निवासी ढाबला हरदू ग्रामीण को ठगने का काम काज प्रारंभ कर दिया है कई लोग उज्जैन एसएसपी सचिन कुमार अतुलकर के कार्यालय पर जाकर लिखित शिकायत जितेश सोनी भाई किशोर सोनी भाई राकेश सोनी पिता अमृत सोनी पत्नी सोनू सोनी किशोर की पत्नी मोना सोनी आपस में मिलकर ग्रामीणों को असली रकम बता कर नकली देने का मामला सामने आया है कई लोगों की चांदी सोने की रकम गिरवी रखकर लोगों को रुपया दे देता है और जब रकम लेने वापस ग्रामीण जान जाते तब रकम नहीं देते हुए घर की महिलाओं को आगे का ग्रामीणों के ऊपर छेड़छाड़ दुष्कर्म जैसा झूठा आरोप लगाकर पुलिस स्टेशन पर आवेदन देकर कार्रवाई की मांग करते हैं।














ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों मैसे कमलाबाई रविंद्र लाल कमल सिंह देवी सिंह जी पप्पू सिंह बने सिंह राहुल सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने सोनी के खिलाफ ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है।
Baite:—- एडिशनल एसपी आकाश भूरिया और ग्रामीण रविंद्र एडवोकेट भगवान सिंह नागर