तनोड़िया। तेज गति से आ रही यात्री बस ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से ट्रक में घुस गई। जिससे बस में बैठे यात्री घायल हो गए ।रविवार की सुबह 8 बजे उज्जैन रोड पर रावण टेकरी से आगे उज्जैन से जीरापुर जा रही बी.के यादव एम पी 1 3 पी 2381 आगे जा रहा है ट्रक को ओवरटेक करने के प्रयास में पीछे से ट्रक में जा घुसी।
जिससे बस में सवार यात्री घायल हो गए। सुचना मिलने पर स्थानीय चौकी के जवान अमित तोमर. राकेश शर्मा घटना स्थल पहुंचे और घायलों को अगर अस्पताल पहुंचाया।पुलिस ने बताया कि सभी को मामुली चोट लगी थी।