अयोध्या नगरी में "
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में !
घर घर वंदनवार सजे है
आज अयोध्या नगरी में !
हिन्दू यह उदघोष करे
हम मंदिर यहीं बनाएंगे
और मौलवी की यह हट
हम मस्जिद नई बनाएंगे
पारस्परिक द्वंद में भी नही
कोई समाधान निकला
माह नवम्बर सुखद संदेशा
लाया रघुकुल नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में
कुंकुम हल्दी, चंदन से
रामायण का पूजन होगा
तुलसी बाबा की मानस का
हर घर पारायण होगा
गंगा की पावन धारा
प्रभु वर के पाँव पखारेगी
शिखर ध्वजा भगवा लहराई
आज अयोध्या नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में
दर्शन को केवट व्याकुल
श्रद्धा के बेर चुने शबरी
अवध विकल हो राम पुकारे
दशरथ नंदन आ जाओ
देवों ने अमृत बरसाया
स्वर्गलोक भी पुलकित है
सरयू तट को राम मिलेंगे
आज अयोध्या नगरी में
रामराज्य आगाज़ हुआ है
आज अयोध्या नगरी में !