उज्जैन– सुबह फायरिंग रेंज के लिये पुलिस वाहन में सवार होकर जा रहे पीटीएस के प्रशिक्षु आरक्षकों के वाहन को ताजपुर फंटे पर तेज रफ्तार मैजिक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ, चिमनगंज पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है।
पुलिस ने बताया कि पीटीएस के वाहन चालक आरक्षक राजेश यादव की रिपोर्ट पर मैजिक क्रमांक एमपी 13 टीए 3555 के चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है। आरक्षक राजेश यादव ने पुलिस को बताया कि वह फायरिंग रेंज के लिये पीटीएस से प्रशिक्षु आरक्षकों को शासकीय वाहन क्रमांक एमपी 03 ए 6858 से लेकर जा रहा था
उसी दौरान ताजपुर फंटे के समीप सामने से आ रही मैजिक के चालक ने अपना वाहन लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मारी जिससे पुलिस वाहन को नुकसान पहुंचा, हालांकि दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।