नाना खेड़ा पर पवित्र नगरी को शर्मशार कर रहे बड़े माल में  चल रहे 3 स्पा सेंटर ,हो रही अनैतिक गतिविधियां,स्पा की आड़ में चल रहा वेश्यावृत्ति का धंधा,गंदा है पर धंधा है,देते है बंदी


विश्वसनीय सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि नानाखेड़ा पर दो बड़े माल में स्पा की आड़ में वेश्यावृत्ति करवाई जा रही है,इन स्पा में जो लडकिया मसाज करती है वे पहले भी इंदौर में वेश्यावृत्ति करते हुवे रंगे हाथ पकड़ी गई थी,महाँकाल की इस पावन नगरी में इस प्रकार के कृत्य नगरी को कलंकित कर रहे है, बड़े माल में स्पा सेंटर खोलकर वहाँ स्पा की आड़ में अनैतिक कार्य हो रहे है,शहर में चर्चा का विषय है कि आखिर स्पा चलाने का यानी लाइसेंस वाला अनैतिक कार्य करने का इनको लाइसेंस देता कोंन है,नानाखेड़ा थाना  क्षेत्र में चल रहे इन बड़े माल में चलने वाले स्पा के पास कोंन से लाइसेंस है,लोग मसाज कराने के लिए जाते है,ओर पूर्ण रूप से इन स्पा सेंटरों की सेवा से संतुष्ट हो कर वहां पाए शाररिक सुख की लोगो के बीच भूरी-भूरी प्रशंशा करते है और दूसरों को भी स्पा जाने की सलाह देते है,साथ ही जिससे उन्होंने मसाज करवाई है उसका भी बातों में जिक्र होता है,इस हाईटेक वेश्याव्रत्ति की चर्चा शहर में चारो ओर है,नाना खेडा के इन दो बड़े माल में 3 स्पा संचालित हो रहे है,साथ ही शहर के पाश एरिया व्यस्ततम एरिया फ्रीगंज में भी हारफूल वाली गली के आसपास  एक स्पा संचालित हो रहा है,आखिर इनको अनुमति देता कोंन है,साथ ही इनके यहां कार्य करने वाली लडकिया आती कहा से है,उनका पुलिस वेरिफिकेशन होता है या नही,क्या स्पा चलाने के लिए लाइसेंस की आवश्यकता होती है???क्या स्पा जिस जगह खुला है उसकी जानकारी संबंधित थाने को होती है???वहाँ जो लड़किया मसाज के लिए रखी जाती है वे कहा कि हे,उनके रिकार्ड क्या है,इस प्रकार की जानकारी थाने पर दी जाती है या नही????हमारे प्रतिनिधि ने जब एक बड़े माल में चल रहे स्पा के विषय मे उसके मालिक से कुछ सवाल किए गए तो जवाब ये मिला की हम तो बंदी देते है,गंदा है पर धंधा है,इस प्रकार बेधड़क जवाब से तो यही प्रतीत होता है कि संबंधित थाने का नियंत्रण इन पर नही है,बल्कि स्पा का नियंत्रण  इन पर प्रतीत होता है,सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि जल्द ही स्पा में होने वाली अनैतिक गतिविधियां सामने आने वाली है??अब देखना ये है कि ईमानदार पुलिस अधीक्षक स्पा के नियंत्रण,लाइसेंस,लड़कियों के वेरिफिकेशन,के विषय मे क्या रुख अख्तियार करते है,क्या ऐसे स्पा सेंटर बंद होने चाहिए जहां इस प्रकार की अनैतिक गतिविधियां चल रही है,जल्द लौटेंगे ओर भी कई राज लेकर???