पंप दुकान जहां पर वारदात हुई।
शाजापुर। स्थानीय कृषि उपज मंडी के गेट के पास स्थित पंडित पंप हाउस दुकान से बीती रात अज्ञात चोर हजारों रुपए के माल पर हाथ साफ कर गए। दुकान मालिक पंडित विजय शर्मा ने बताया कि शनिवार की रात अज्ञात चोर दुकान से तेल की बरनी, मोटर का स्टार्टर, सिगरेट के पैकेट, पाउच कुल कीमत करीब 20 हजार रुपए तथा 25 सौ रुपए नकदी चुरा ले गए।
शर्मा ने बताया कि उन्होने पुलिस कोतवाली में दुकान में हुई चोरी का आवेदन दिया है। पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले हैं।