कोठी पैलेस में लगी आग ।



उज्जैन– – बीती रात प्रशासनिक भवन कोठी पैलेस की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकार्ड रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। फायर ब्रिगेड की दमकलों ने यहां पहुंचकर आग पर काबू पाया। सुबह प्रशासनिक अधिकारी आगजनी के कारणों और रिकार्ड के नुकसान की जांच करने यहां पहुंचे।


कोठी पैलेस में संभागायुक्त, कलेक्टर, ज्यूडिशियल सहित अनेक विभागों के कार्यालय स्थित हैं, जिनके आवश्यक शासकीय रिकॉर्ड भी यहीं रिकॉर्ड रूम में सुरक्षित रखे जाते हैं। कोठी पैलेस की सुरक्षा व्यवस्था के लिये सुरक्षाकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।


बीती रात करीब 1 बजे कोठी पैलेस की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकार्ड रूम में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद दमकलों ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक रिकॉर्ड रूम में रखी रिकॉर्ड की अधिकांश फाइलें जलकर राख हो चुकी थीं।


सुबह तहसीलदार आदर्श शर्मा, नायब तहसीलदार व अन्य अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच और रिकॉर्ड की जानकारी के लिये मौके पर पहुंचे। माधव नगर पुलिस ने भी मामला जांच में लिया। तहसीलदार आदर्श शर्मा के अनुसार वर्ष 1989 के बाद का संभागायुक्त कार्यालय का रिकॉर्ड आगजनी में जलना सामने आया है।


बिजली कनेक्शन नहीं– करीब डेढ़ सौ वर्ष पुराने कोठी पैलेस प्रशासनिक भवन की तीसरी मंजिल पर स्थित रिकॉर्ड रूम में बिजली कनेक्शन नहीं है इस कारण यहां शार्ट सर्किट से आग लगने की संभावना नहीं है। किन परिस्थितियों में रिकार्ड रूम में आग लगी इसकी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है।


जर्जर छज्जा गिरा – आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की दमकलें कोठी पहुंचीं लेकिन तीसरी मंजिल तक पाइप ले जाने में परेशानी थी। कर्मचारियों ने बमुश्किल तीसरी मंजिल तक पाइप तो पहुंचा दिया लेकिन दूसरी मंजिला पर फर्शी का छज्जा टूटकर गिर गया। हालांकि नीचे खड़े कर्मचारियों ने दूर हटकर स्वयं को बचाया।