मध्यप्रदेश : कोरोना वायरस की शिकायत प्रदेश में भी आ रही है। क्योंकि यहां पर चीन से कुछ छात्र लौटे है। जिनकी जांच की जा रही है। गनीमत यह है कि उज्जैन में फिलहाल कोरोना वायरस का कोई भी मरीज नहीं आया है।
बाबा बम बम लहरी अपने आश्रम में बैठकर इसी बात को लेकर चर्चा कर रहे थे। पहले स्वाईन फ्लू फैला था और उज्जैन में भी कुछ मरीज स्वाईन फ्लू की शिकायत लेकर माधवनगर अस्पताल और जिला चिकित्सालय पहुंचे थे।
जांच गंभीरता पूर्वक होना चाहिए
जहां पर स्वास्थ्य विभाग ने अलग से वार्ड बनाया था। जिसमें मरीजों को भर्ती किया था। फिलहाल उज्जैन में कोरोना वायरस का मरीज नहीं है। लेकिन एहतियात के तौर पर कोरोना का अलग से वार्ड बनाया जाना चाहिए। अभी जिला चिकित्सालय में सर्दी खांसी के मरीज सबसे अधिक पहुंच रहे हैं तथा कोरोना वायरस में भी सर्दी-खांसी की शिकायत पाई जाती है।लिहाजा सर्दी खांसी के मरीजों की जांच गंभीरता पूर्वक होना चाहिए।