उज्जैन। उज्जैन कांग्रेसियों में दरबार के विरोध के स्वर के बाद जय सिंह दरबार ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर पत्रकारों से चर्चा की दरबार ने चर्चा में बताया कि वे कांग्रेस पार्टी द्वारा दिए हुए पद से इस्तीफा देने के लिए तैयार है। मैं नहीं चाहता कि मेरे नाम से कांग्रेस पार्टी में फूट डले। प्रेस कॉन्फ्रेंस में दरबार ने कहा कि कमल कांग्रेसी मेरे नाम को लेकर बौखलाए हुए हैं वे नहीं चाहते दरबार को मैं भोपाल जा कर मुख्यमंत्री कमलनाथ जी और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बावरिया जी से बात कर इस्तीफा दे दूंगा मुझे कोई पद की लालसा नहीं है।उल्लेखनीय है कि जय सिंह दरबार कांग्रेस पार्टी में बागी उम्मीदवार बनकर चुनाव लड़े थे जिसके चलते पार्टी ने उन्हें बाहर किया था मगर अचानक वापस दरबार की एंट्री कांग्रेस पार्टी में हो जाती है और विद्युत समिति का सदस्य बना कर नवाजा गया जिसके बाद कई कांग्रेसी नेताओं ने पार्टी ने नाराजगी जाहिर की और प्रदेश अध्यक्ष दीपक बावरिया से इसकी शिकायत की है की पार्टी ऐसे उम्मीदवारों को पदों से नवाज रही है जो समय पर बागी उम्मीदवार बनकर कांग्रेस पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम किया था।
कांग्रेसियों के विरोध के बाद दरबार ने इस्तीफा देने की बात कही…मीडिया से चर्चा में कमल कांग्रेसियों पर साधा निशाना….