जाति और उम्र का समीकरण में बिगड़ेगा युवा मोर्चा दावेदारों का खेल  ।


प्रदेशाध्यक्ष के मनोनयन के बाद युवा की टीम हुई सक्रिय



भोपाल. भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने सोमवार को अपना पदभार ग्रहण किया। नए प्रदेशाध्यक्ष के मनोनयन के बाद से ही नई टीम और मोर्चा, संगठनों के लिए दावेदार सक्रिय हो गए। भाजपा की नई टीम के गठन में अभी करीब 2 माह का समय लग सकता है, लेकिन जाति और उम्र के समीकरण में युवा मोर्चा के दावेदारों का खेल बिगड़ गया। दरअसल, प्रदेशाध्यक्ष ब्राहम्ण है। ऐसे में ब्राहम्ण को मोर्चा की कमान सौंपने की संभावना कम है। दूसरी तरफ युवा मोर्चा में अधिकतम 35 वर्ष की आयु वालों को लिया जाता है, लेकिन इस बार 30 से कम वाले को प्राथमिकता दी जाएगी। बता दे कि युवा मोर्चा के वर्तमान प्रदेशाध्यक्ष अभिलाष पाण्डे पूरी तरह से विष्णुदत्त शर्मा के करीबी है। इसके बावजूद उनके दुबारा पद पर आने की संभावना कम है। 
नेता पुत्रों की दावेदारी कमजोर 
युवा मोर्चा अध्यक्ष के लिए गोपाल भार्गव, नरेद्र सिंह तोमर, प्रभात झा के पुत्र की दावेदारी है। कैलाश विजयवर्गीय के पुत्र आकाश मोर्चा की दौड़ में नहीं है, लेकिन संगठन में जिम्मेदारी की चाह इनकी भी है, लेकिन भाजपा के प्रदेश में विपक्ष में होने के चलते अब संघर्षशील और जमीनी पकड़ के युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।