India Post Recruitment 2020: भारतीय डाक विभाग में 10वीं व 12वीं पास के लिए बंपर भर्ती ।

भारतीय डाक विभाग ने खेल से कोटे से जूनियर अकाउंटैंट, पोस्टल असिस्टैंट और सॉर्टिंग असिस्टैंट व पोस्टमैन की बंपर भर्ती निकाली है। यह भर्ती भारतीय डाक विभाग के कर्नाटक सर्किल से निकाली गई हैं। डाक विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रोफॉर्मा के साथ आवेदन कर सकते हैं। कर्नाटक सर्कल में निकली वैकेंसी का विवरण निम्न प्रकार है-


 


पदों का विवरण-
1- जूनियर अकाउंट (JA), पोस्टल अकाउंट ऑफिस के लिए
2- पोस्टल असिस्टैंट (PA), पोस्ट ऑफिस या प्रशासनिक ऑफिस के लिए
3- सॉर्टिंग असिस्टैंट (SA), रेलवे माल ऑफिस के लिए
4-पोस्टमैन (PM), पोस्ट ऑफिसों के लिए



कर्नाटक डाक विभाग ने बताया है कि भर्ती प्रक्रिया भारत सरकार के कर्मचारी और ट्रैनिंग विभाग के द्वारा तय की गई गाइड लाइन्स पर आधारित होगी।
यहां देखें पूरा भर्ती विज्ञापन - India Post Recruitment 2020


आयुसीमा - उपरोक्त सभी पदों  के लिए आयुसीमा 18-27 साल है। आयु की गणना आवेदन की आखिरी तारीख होगी।


आवेदन की आखिरी तारीख - 26-02-2020



शैक्षिक योग्यता - 
1- जूनियर अकाउंट (JA)- किसी भी विश्वविद्याल से मान्यता प्राप्त डिग्री होना जरूरी है


2- पोस्टल व सॉर्टिंग असिस्टैंट - 10+2 स्टैंडर्ड या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास होना जरूरी है।


3- पोस्टमैन - 12वीं पास करना जयरी है।
साथ ही सभी पदों के लिए उम्मीदवारों को कम से कम 10वीं लेवल तक स्थानीय भाषा कन्नड का ज्ञान होना जरूरी है। इसके अलावा डाक विभाग ने खेले कोटे से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए खेल की एक सूची भी अपने नोटिफिकेशन में जारी की है आज देख सकते हैं।



कैसे करें आवेदन ?
1- योग्य उम्मीदवार www.karnatakapost.gov.in या  www.indiapost.gov.in पर  "Recruitment of meritorious sports persons in the cadre of Junior Accountant/Postal Assistant/Sorting Assistant & Postman in Karnataka Postal Circle" के लिंक पर क्लिक फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।


2-आवेदन फॉर्म को भरने के बाद जरूरी डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी की प्रति संलग्न करें और भेज दें इस पते पर-
The Assistant Director ( R&E)
0/0 Chief Postmaster General
Karnataka Circle
Bengaluru-560001