उद्धव ने यह भी कहा कि भाजपा हिन्दुत्व की ''झंडाबरदार" नहीं है। मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर पार्टी विधायकों और जिलाध्यक्षों की बैठक में उक्त बात कही। शिवसेना के एक पदाधिकारी के अनुसार बैठक में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के संबंध में एक सवाल के जवाब में उद्धव ठाकरे ने कहा, ''मुझे मेरे हिन्दुत्व को साबित करने की जरुरत नहीं है, क्योंकि यह दिवंगत बालासाहेब का हिन्दुत्व है। यह शुद्ध है। मैंने अपनी पार्टी का झंडा नहीं बदला है। एक व्यक्ति, एक झंडा.. यह तय है। दुनिया को हमारे हिन्दुत्व का ज्ञान है।"
'सीएए और एनआरसी का विरोध करने वालों को देंगे मुंहतोड़ जवाब'
वहीं दूसरी ओर, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) का समर्थन करते हुए रविवार (9 फरवरी) को सीएए और एनआरसी के खिलाफ रैली आयोजित करने वालों को मुंहतोड़ जवाब देने की चेतावनी दी।
मनसे के कार्यकर्ताओं ने दोपहर में मुंबई के गिरगांव चौपाटी से आजाद मैदान तक बड़ा जुलूस निकाला और अवैध रूप से देश में घुसे पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों को बाहर निकालने की मांग की। मैदान में एकत्रित हुए जनसमूह को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, “आज से ईंट का जवाब पत्थर से और तलवार का जवाब तलवार से दिया जाएगा।”