फ़ोन उठाते ही पैसे गायब।


उज्जैन. पिपरिया से उज्जैन कर्मकांड की पढ़ाई करने आए युवक के खाते से अज्ञात बदमाश ने फोन पर एटीएम व बैंक की जानकारी लेकर 4 हजार रुपए निकाल लिए। शातिर बदमाश ने इस वारदात को तड़के 4 बजे अंजाम दिया। जब युवक के पास बैंक से विड्रॉल का मैसेज आया और इसकी जानकारी लगी तो उसने डायल 100 पर सूचना के बाद महाकाल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने बताया कि नीलेश पुरोहित निवासी पिपरिया फिलहाल हरसिद्धि मार्ग में रहकर कर्मकांड की पढ़ाई कर रहा है। नीलेश ने बताया कि उसका खाता सेंट्रल बैंक में है और उसी का एटीएम भी है। सुबह 4 बजे बैंक मैनेजर के नाम से फोन आया। मैनेजर ने कहा कि तुम्हारा एटीएम बंद हो गया है उस पर लिखी 16 अंकों की डिजिट बताओ। नीलेश ने एटीएम के नंबर और पासवर्ड बैंक मैनेजर को बता दिए। इसके कुछ देर बाद खाते से ४ हजार रुपए निकल गए। नीलेश ने बैंक से संपर्क किया तो उसे ठगी की जानकारी लगी। बाद में उसने डायल 100 पर सूचना दी। महाकाल पुलिस ने उसकी शिकायत दर्ज की है।