उज्जैन ।हिंद नवयुवक संगठन द्वारा जिला उज्जैन इकाई के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई जिसमें कुछ बिंदुओं पर चर्चा एवं संकल्प और कुछ लक्ष्य तय किए गए और आगामी हिंदू नव वर्ष गुड़ी पड़वा को लेकर भी कुछ विशेष बिंदुओं पर चर्चा की गई जिस में उपस्थित रहे जगदीश दरबार, विशाल पांचाल, अभिषेक शुक्ला, हर्ष शर्मा , शुभम परमार , भारत मालवीय , मनीष छोटे मामा , नवीन सोलंकी ,बबलू गोस्वामी, देवेन्द्र पांचाल ,लखन,लोहार ,विकाश हाड़ा सचिन प्रजापत, गोकुल भाई, बलराम भाई इत्यादि युवा भाई उपस्थित रहे यहा जानकारी शुभम परमार ने दी
हिंद नवयुवक संगठन द्वारा उज्जैन जिला इकाई कार्यकर्ताओं की बैठक में लक्ष्य तय