उज्जैन। उज्जैन के झारड़ा थाना क्षेत्र के गांव बमनई में पिता पुत्र की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार को दोनों की घर के भीतर एक कमरे में खून से लथपथ लाशें मिली। पुलिस ने दोनों पिता पुत्र की लाशें बरामद कर जांच शुरू कर दी है। पिता पुत्र के इस जघन्य हत्याकांड के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आरंभिक जांच के पता चला है कि दोनों पिता पुत्र की हत्या धारदार हथियारों से की गई है। मृतकों के नाम नागू सिंह और उसका पुत्र विक्रम सिंह है।
बताया जा रहा कि हत्याकांड से दो दिन पहले मृतक विक्रम सिंह का विवाद अपने ससुर से हो गया था। विवाद के दौरान ससुर ने विक्रम और उसके पिता नागू सिंह को जान से मारने की धमकी दी थी। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इस जघन्य और सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम दिया।
सोते समय उतारा मौत के घाट।