श्री महाकालेश्‍वर मंदिर में सूर्यग्र‍हण होने से होगा आरती के समय में परिवर्तन  ।

उज्जैन 24 दिसम्‍बर 2019। 26 दिसम्‍बर गुरूवार पौष कृष्‍ण अमावस्‍या को खण्‍डग्रास सूर्यग्रहण होगा। ग्रहण प्रात: 08 बजकर 09 मिनट से प्रारंभ होगा तथा मोक्ष प्रातः 10 बजकर 58 मिनट पर होगा। ग्रहण का पर्वकाल 2 घण्‍टें 49 मिनट का रहेगा, इस दौरान गर्भगृह में प्रवेश पूर्णत: वर्जित होगा। ग्रहण के वेद बुधवार 25 दिसम्‍बर 2019 को रात्रि 08 बजे से रहेगे। सूर्यग्रहण प्रात:काल होने से परम्‍परानुसार श्री महाकालेश्‍वर भगवान की आरती का समय परिवर्तन होगा।
      श्री महाकालेश्‍वर मंदिर के शासकीय पुजारी श्री घनश्‍याम शर्मा ने बताया कि, भस्‍मार्ती अपने नियत समय पर ही होगी। नैवेद्य आरती का समय प्रात: 07 बजे से 07:45 तक रहेगा। ग्रहण काल समाप्‍त होने के पश्‍चात सम्‍पूर्ण मंदिर का शुद्धिकरण होगा एवं श्री महाकालेश्‍वर भगवान का भोग बनेगा। उसके पश्‍चात भोग आरती लगभग दोपहर 12 बजे होगी।