शिवराज की सरकार को चेतावनी, समस्याएं हल करो...वरना होगा आंदोलन


भोपाल। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी पहुंचे। जहां उनका भाजपा कार्यकर्ताओं और जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान शिवराज सिंह ने जन पंचायत कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान शिवराज ने कहा कि जन पंचायत जनता की समस्याओं के समाधान का कार्यक्रम है। हम सबका समस्याएं सुनेंगे और समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात करेंगे। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो हम सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। इस दौरान उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं के निदान के निर्देश दिये।


शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में यूरिया न मिलने से किसान परेशान हो रहे हैं, लेकिन ब्लेक में यूरिया मिल रहा है। कर्ज माफी और मुआवजे को लेकर कहा कि हमारी सरकार के समय खराब फसलों की पूरी राशि दी जाती थी, लेकिन कमलनाथ सरकार ने ऊंट के मुंह में जीरे जैसी स्थिति बना रखी है। उन्होंने कहा कि कई किसानों के खातों में मुआवजे की सिर्फ 25 प्रतिशत राशि जमा कराई गई है, बाकी राशि शीघ्र जमा कराएं। खाद-बीज की समस्याओं पर तुरंत ध्यान दें। शिवराज ने कन्यादान योजना की राशि न दिये जाने पर कहा कि मेरा प्रदेश सरकार से आग्रह है कि बेटियों के हक का पैसा तत्काल उनके खाते में जमा कराए जैसा भाजपा सरकार करती थी