शिप्रा नदी से मिली युवक की लाश ..


उज्जैन:नृसिंहघाट ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी में तैर रही युवक की लाश को महाकाल पुलिस ने बरामद कर पीएम के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया साथ ही मृतक की शिनाख्ती के प्रयास भी शुरू किये हैं।



सुबह करीब 8.30 बजे नृसिंहघाट ब्रिज के नीचे शिप्रा नदी में अज्ञात व्यक्ति का शव तैरते लोगों ने देखा, जिसकी सूचना महाकाल पुलिस को दी गई। रामघाट तैराक दल के होमगार्ड सैनिक भी यहां नाव से पहुंचे और पानी में तैर रही लाश को पानी से बाहर निकाला।


मृतक ने शरीर पर पेंट शर्ट और पैरों में चप्पल पहनी थी। उसके कपड़ों की जांच की गई जिसमें मकान निर्माण का हिसाब लिखे कागज, कुछ मोबाइल नंबर, पर्स में रुपये, पेंट की जेब से शराब का खाली क्वाटर आदि मिला। पुलिस द्वारा कागजों पर लिखे मोबाइल नंबरों पर फोन लगाया जिसमें विजय सोलंकी निवासी इंदौर का पता सामने आया। शव की शिनाख्ती के लिये पुलिस ने लोगों को जिला चिकित्सालय बुलवाया है।