उज्जैन :- पत्नी द्वारा फेसबुक पर किसी युवक से दोस्ती और उसके बाद बातचीत शुरू की गई। शंका होने पर पति ने रंगे हाथों पकड़ा और सास को सूचना दी। घर में पति पत्नी के बीच विवाद हुआ और मामला शांत होने के बाद पति ऑफिस चला गया। कुछ देर बाद उसे मकान मालिक ने फोन पर सूचना देकर वापस बुलाया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। माधव नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
सोनू पति आशीष परमार 25 वर्ष निवासी ऋषि नगर ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पति आशीष परमार ने बताया कि वह परिवारजनों से अलग किराये का मकान लेकर रहते थे। शादी पांच वर्ष पहले हुई थी। एक बच्ची है जो माता-पिता के पास रहती है। पत्नी सोनू प्रायवेट फायनेंस कंपनी में काम करती थी जबकि वह स्वयं देवास की फैक्ट्री में काम करता है। आशीष ने बताया कि सोनू किसी युवक से फेसबुक के माध्यम से जुड़ी और उससे बात करती थी। शंका होने पर उसने पत्नी का मोबाइल चैक किया और उसे रंगे हाथों पकड़ा। घर में इस बात को लेकर विवाद हुआ और इसकी सूचना पीथमपुर में रहने वाली सास व साले को दी।
रात को हुआ विवाद सुबह तक शांत हो गया। आशीष घर में सास के आने का इंतजार कर रहा था उसी दौरान फैक्ट्री से फोन आया और उसे देवास जाना पड़ा। हालांकि इस दौरान सोनू ने खाना बनाया और स्थिति सामान्य थी। आशीष ने बताया कि जैसे ही वह देवास पहुंचा उसके मोबाइल पर मकान मालिक का फोन आया और उसने घटना की जानकारी दी साथ ही कहा कि दरवाजा तोडऩा पड़ेगा। आशीष जब तक देवास से लौटकर आया तब तक माधव नगर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी थी और शव को फंदे से उतारकर पीएम के लिये जांच के लिये जिला चिकित्सालय पहुंचाया।
फेसबुक पर युवक से दोस्ती, पति ने पकड़ा तो फांसी लगा ली।