उज्जैन। पेट्रोल पंप लूट की योजना बना रहे बदमाशों को सूचना मिलने पर चिमनगंज मंडी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर 8 बदमाशों गिरफ्तार किया वही मौके का फायदा उठाते हुए आरोपी फरार हो गए।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्री सिंथेटिक खंडहर में एक दर्जन के करीब बदमाश बैठकर मक्सी रोड स्थित किसी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रख मेरे द्वारा आवश्यक निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक करण सिंह रावत नेतृत्व थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी जितेंद्र भास्कर उप निरीक्षक अजीत सिंह जादौन और साइबर सेल प्रभारी राजाराम वास्कले मय टीम के मौके पर पहुंचे और पाया कि एक दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश मक्सी रोड स्थित जिंदल एस्सार पेट्रोल पंप और डकैती डालने की योजना योजना संबंधी बातें कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेराबंदी का दबोचा गया। मौके से पुलिस बल द्वारा आठ आरोपी जॉय बामनिया पिता देवीराम निवासी बागपुरा हिस्ट्रीशीटर बदमाश माधव नगर थाना, दीपेश पिता हेमराज निवासी पंचमपुरा,
सचिन पिता मोहनलाल वर्मा निवासी पिपलीनाका,
हनी उर्फ़ रवि चौहान पिता रामलाल निवासी बापूनगर,
सागर पिता मुकेश सिंह निवासी इंदिरानगर, भानु पिता भूपेंद्र सिंह निवासी ढांचा भवन, नितिन पिता प्रहलाद सिंह निवासी इंदिरा नगर पकड़े गए। वही अंधेरे का लाभ उठाते हुए ६ बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया फरार आरोपियों में राजा, सागर, अक्षय एवं तीन अन्य साथी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन तलवार, दो राड, एक बेसबॉल का बल्ला, एक फरसा बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस टीम के निरीक्षक (थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी) जितेंद्र भास्कर, उप निरीक्षक राजाराम वास्कले, उप निरीक्षक अजीत सिंह, पीएसआई कमलेश कुमार, रघु कोकड़े, राहुल कामले, प्रधान आरक्षक मान सिंह, प्रवीण सिंह,
मनोज शर्मा, प्रकाश चौहान,
प्रेम, कन्हैयालाल, महेश जाट कन्हैया शर्मा, सोमेन्द्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, राहुल पवार, राजपाल चंदेल, जितेंद्र पाटीदार, सुनील परमार, जगदीश, शैलेश योगी, श्यामवरण गुर्जर,
दामोदर पटेल, रणजीत सिंह दिनेश सिंह जानी कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन अतुलकर ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि श्री सिंथेटिक खंडहर में एक दर्जन के करीब बदमाश बैठकर मक्सी रोड स्थित किसी पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे हैं। सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रख मेरे द्वारा आवश्यक निर्देश देकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रूपेश द्विवेदी के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक करण सिंह रावत नेतृत्व थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी जितेंद्र भास्कर उप निरीक्षक अजीत सिंह जादौन और साइबर सेल प्रभारी राजाराम वास्कले मय टीम के मौके पर पहुंचे और पाया कि एक दर्जन के करीब हथियारबंद बदमाश मक्सी रोड स्थित जिंदल एस्सार पेट्रोल पंप और डकैती डालने की योजना योजना संबंधी बातें कर रहे हैं। इस पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों को घेराबंदी का दबोचा गया। मौके से पुलिस बल द्वारा आठ आरोपी जॉय बामनिया पिता देवीराम निवासी बागपुरा हिस्ट्रीशीटर बदमाश माधव नगर थाना, दीपेश पिता हेमराज निवासी पंचमपुरा,
सचिन पिता मोहनलाल वर्मा निवासी पिपलीनाका,
हनी उर्फ़ रवि चौहान पिता रामलाल निवासी बापूनगर,
सागर पिता मुकेश सिंह निवासी इंदिरानगर, भानु पिता भूपेंद्र सिंह निवासी ढांचा भवन, नितिन पिता प्रहलाद सिंह निवासी इंदिरा नगर पकड़े गए। वही अंधेरे का लाभ उठाते हुए ६ बदमाश भागने में सफल रहे। पकड़ में आए आरोपियों ने पूछताछ में बताया फरार आरोपियों में राजा, सागर, अक्षय एवं तीन अन्य साथी हैं। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल, एक जिंदा कारतूस, तीन तलवार, दो राड, एक बेसबॉल का बल्ला, एक फरसा बरामद किए हैं।
इस पूरे मामले में पुलिस टीम के निरीक्षक (थाना प्रभारी चिमनगंज मंडी) जितेंद्र भास्कर, उप निरीक्षक राजाराम वास्कले, उप निरीक्षक अजीत सिंह, पीएसआई कमलेश कुमार, रघु कोकड़े, राहुल कामले, प्रधान आरक्षक मान सिंह, प्रवीण सिंह,
मनोज शर्मा, प्रकाश चौहान,
प्रेम, कन्हैयालाल, महेश जाट कन्हैया शर्मा, सोमेन्द्र दुबे, कुलदीप भारद्वाज, राहुल पवार, राजपाल चंदेल, जितेंद्र पाटीदार, सुनील परमार, जगदीश, शैलेश योगी, श्यामवरण गुर्जर,
दामोदर पटेल, रणजीत सिंह दिनेश सिंह जानी कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही है।