महाकाल मंदिर सुरक्षाकर्मी के सुपरवाइजर अजय ठाकुर के खिलाफ एक सुरक्षाकर्मी रितेश लोट द्वारा हरिजन थाने में शिकायत दर्ज करवाई हैं सुरक्षाकर्मी रितेश लोट का आरोप अजय ठाकुर द्वारा शराब के नशे में गाली गलौज कर उसके साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जिसकी शिकायत अजय ठाकुर के खिलाफ हरिजन थाने में हो चुकी है रितेश लोट की तरफ से गोविंदराव और भीम नामक युवक ने थाने जाकर रितेश लोट के साथ हुई घटना से अवगत कराया।
एक सुरक्षाकर्मी तिवारी सस्पेंड।
महाकाल मंदिर के वीआईपी गेट पर तैनात बृजेश तिवारी द्वारा बाहर से आए दर्शनार्थियों से रुपयों का लेनदेन कर मंदिर में प्रवेश कराने का एक वीडियो वायरल हुआ है जिसके चलते सुरक्षाकर्मी के प्रभारी रूबी यादव द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है जब इस संदर्भ में सुरक्षाकर्मी प्रभारी रूबी यादव से चर्चा की गई बताया गया कई समय से बृजेश तिवारी नामक सुरक्षाकर्मी की शिकायत मिल रही थी लेकिन इस बार जो शिकायत मिली तथ्य के साथ मिली इस कारण सस्पेंड किया गया