क्राइम ब्रांच नें विभिन्न थाना क्षेत्र में दबिश देकर  12 जुआरियों/सटोरियों को किया गिरफ्तार , इनके पास  कुल नगदी  41,710/- रुपये ,जुआं/सट्टा सामग्री जप्त की गई हैं l 


पुलिस अधीक्षक उज्जैन सचिन अतुलकर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक( क्राइम)  प्रमोद सोनकर के मार्गदर्शन में क्राइम ब्रांच की टीम को जुआँ/सट्टे की मुखबिरों द्वारा विभिन्न क्षेत्रान्तर्गत सूचना प्राप्त हुई ।
 
(1)थाना महाकाल बेगमबाग :- क्षेत्रान्तर्गत अयाज़ उर्फ मम्मा अपने घर पर कुछ लोगों के साथ जुआ खेल रहा है।मुखबिर के बताए स्थान पर क्राइम टीम ने दबिश देकर नगदी रुपये 10,470/-ताश गड्डी,05 मोबाइल सहित 07 आरोपीगणों को अभिरक्षा में लिया है।
 गिरफ्तार आरोपीगण :-
(१) अयाजुद्दीन पिता नसीरुद्दीन
(२)  जलालुद्दीन पिता नसीरुद्दीन 
(३) इमरान पिता मोहम्मद उस्मान
(४) नूरमोहम्मद मोहम्मद पिता ताज मोहम्मद
(५) शहजाद पिता शेर मोहम्मद 
(६) मो इकरार पिता अब्दुल रसूक
(७)इरशाद खान पिता सफदर हुसैन 
सभी निवासी बेगमबाग कॉलोनी उज्जैन


(2)थाना खाराकुआं :- छत्री चौक में दबिश देकर नगदी 1840/- रुपये व सट्टा सामग्री ,दो मोबाइल फ़ोन जप्त कर निम्नांकित आरोपियों को अभिरक्षा में लिया
(१) गुलरेज पिता अनवर हुसैन 
(२) यूनुस उर्फ चिंगारी पिता यूसुफ
दोनों निवासी अण्डागली 


(3)थाना जीवाजीगंज :- घी गली पर दबिश देकर सट्टा हिसाब व पर्चियां नगदी 22640/- रुपये जप्त कर आरोपी मुकेश जैन पिता ज्ञानचंद्र जैन को अभिरक्षा में लिया


(4) थाना कोतवाली फाजलपुरा रैन बसेरा के पास दबिश देकर नगदी 6760/- रुपये ,सट्टा पर्चीयां ,दो मोबाइल फ़ोन जप्त कर निम्नांकित आरोपियों को अभिरक्षा में लिया
(१)आज़ाद उर्फ दिलावर खां पिता इब्राहिम निवासी फ़ाज़लपुरा 
(२)रूस्तम पिता विक्रम बागरी निवासी हरिओम तोल कांटा चिमनगंज
(३)जावेद खां निवासी फ़ाज़लपुरा (फरार आरोपी)
(४)शाकिर बच्चा निवासी अगर नाका (फरार आरोपी)