भाजपा नेता रामसिंह सोलंकी की अवैध कालोनी को किया नगर निगम ने नेस्तनाबूद.....


निमन वासा में सरकारी सीलिंग की जमीन को अपनी बताकर काट दी अवैध कॉलोनी।डेढ़ लाख में बेचे गरीबों को प्लाट अब गरीब करवाएंगे राम सिंह की थाने में एफ आई आर दर्ज….





उज्जैन। भू माफियाओं के खिलाफ किस तरह सख्त कार्रवाई प्रशासन कर रहा है इसका जीता जागता उदाहरण आज उज्जैन में भी देखने को मिला। उज्जैन में आज पहली बड़ी कार्रवाई भाजपा नेता राम सिंह सोलंकी की अवैध कॉलोनी रामकृष्ण विहार मक्सी रोड स्थित निमनवासा में अवैध मकानों को ध्वस्त कर की गई,  इस कार्रवाई से  रहवासी नए वर्ष के पूर्व घर से बेघर हो गए। रहवासी ने इसका जिम्मेदार कॉलोनी नाइजर भूमाफिया राम सिंह सोलंकी को ठहराया है जबकि रहवासियों ने रुपए देकर बे कायदा रजिस्ट्री तक करवाई थी उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ धोखाधड़ी की जा रही है। इस पूरे मामले में जांच का विषय है भी है कि प्रशासनिक अमला भी केवल कार्रवाई करके चले गया जबकि रहवासियों के पास बाकायदा मकानों की ओरिजिनल रजिस्ट्री भी थी जिसे प्रशासन ने अनदेखा कर मकानों पर बड़ी कार्रवाई कर दी इस पूरे खेल में अगर जो जांच की जाए तो रजिस्ट्री कार्यालय और ऐसे भू माफियाओं की तालमेल निश्चित सामने आएगी। नगर निगम और पुलिस प्रशासन आज सुबह से ही मक्सी रोड क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण हटाने निकल गया था जिसके चलते प्रशासन को जानकारी मिली कि पास में ही नजदीक बीजेपी नेता राम सिंह सोलंकी द्वारा भी सीलिंग की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा किया गया है सीलिंग की जमीन की लंबे समय से शिकायत प्रशासन को मिल रही थी मगर नेता व अधिकारियों की मिलीभगत से अभी तक रामसिंह पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पा रही थी मगर आज पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम ने राम सिंह की अवैध कॉलोनी रामकृष्ण विहार पर कार्रवाई कर दी और वहां बने अवैध मकानों को तोड़ कर  ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई चलते हुए रहवासियों ने कॉलोनी नाइजर राम सिंह सोलंकी को जानकारी देने के लिए फोन तक लगाए मगर राम सिंह ने ना तो फोन उठाया ना ही मौके पर आकर कार्रवाई को रोकने के कोई प्रयास किये। ऐसे में रहवासियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कॉलोनी नाइजर राम सिंह सोलंकी पर आरोप लगाते हुए कहा कि राम सिंह सोलंकी ने उनके साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए एट लिए हैं व सरकारी जमीन उन्हें बेचकर फरार हो गया है जिसकी शिकायत अब रहवासी चिमनगंज थाना में दर्ज करवाएंगे।उल्लेखनीय है कि बीजेपी नेता राम सिंह सोलंकी की शहर भर में अन्य जगह भी सरकारी जगहों पर अवैध कॉलोनी बची हुई है जिसमें सीएचएल हॉस्पिटल के पीछे भी सोलंकी ने सरकारी जमीन पर कॉलोनी काट रखी है।