बेगमबाग कॉलोनी की तोस फैक्टरी में लगी आग।



दूसरी मंजिल पर चल रहा था मदरसा और स्कूल : दमकल और पुलिस पहुंची 


उज्जैन-बेगमबाग कॉलोनी स्थित तोस फैक्टरी में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की दमकल और पुलिस मौके पर पहुंची। खास बात यह कि जिस तोस फैक्टरी में आग लगी उसके ऊपर दूसरी मंजिल पर मदरसा और स्कूल संचालित होता है। घटना के समय बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।


बेगमबाग कॉलोनी में कोहीनूर बेकरी के नाम से तोस बनाने की फैक्टरी संचालित होती है। सुबह अज्ञात कारणों के चलते फैक्टरी में आग लग गई, जो तेजी से फैलने लगी। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड और पुलिस को दी गई। दमकल ने यहां पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास शुरू किये जबकि एमपीईबी के कर्मचारियों ने बिजली सप्लाय बंद कर दिया।


पुलिस ने बताया कि उक्त फैक्टरी शाकीर भाई नामक व्यक्ति की है, आग किन कारणों के चलते लगी इसकी स्पष्ट जानकारी नहीं है। संभवत: मशीन में गड़बड़ी के बाद आग लगी, क्योंकि विद्युत मीटर यथावत था। आग लगी तब पढ़ रहे थे बच्च्े.फैक्टरी की दूसरी मंजिल पर मदरसा अल बय्यिना और फाइन टच पब्लिक स्कूल संचालित होता है और दुर्घटना के समय बच्चे पढ़ाई कर रहे थे।जैसे ही फैक्टरी में आग लगी तो पढ़ाई कर रहे बच्चों को यहां से सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया। आगजनी में किसी को चोंट नहीं आई। हालांकि आग से हजारों रुपये के तोस और अन्य सामान जलकर राख हो गया।