इंदौर उज्जैन :- फोरलेन व शहर से सटे भारी मार्गों पर निरंतर सड़क हादसे को लेकर उज्जैन जिलाधीश शशांक मिश्र और पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर आज बृहस्पति भवन में आमजन से करेंगे संवाद। आज 11:00 बजे शशांक मिश्र स्वस्थ मेला कार्यालय में बैठक लेंगे इस बैठक में अंतर जिला मार्गों के साथ शहरी सीमा के यातायात में आ रही समस्या बसों की गति पर नियंत्रण बस परमिट को लेकर बन रही स्थिति अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी बैठक में उज्जैन पुलिस अधीक्षक सचिन कुमार अतुलकर आरटीओ शहर के वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा कर उनके सुझाव को समझेंगे।
इन विषयों पर होगी चर्चा।
इंदौर उज्जैन :- फोरलेन मार्ग पर समस्याएं दुर्घटना कारक स्थानों में जरूरी सुधार बसों की गति पर नियंत्रण डिवाइडर में मन माने कट और झाड़ियों सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा होगी प्रशासन ने इस तरह की बैठक बुलाई है इसमें महान दुर्घटनाओं को रोकने व डेंजर पॉइंट को चिन्हित कर जरूरी उपाय किए जाने के विषयों में होगी चर्चा
उज्जैन यातायात समस्या को लेकर उज्जैन जिलाधीश और पुलिस अधीक्षक आज शहर के आमजनों से करेंगे चर्चा