उज्जैन आत्महत्या की घटनाएं लगाता बढ़ती चली जा रही है किसी न किसी कारण थे लोग आत्महत्या करने में नहीं चूक रहे आत्महत्या कर जीवन लीला समाप्त कर लेते हैं पिछले 1 सप्ताह में चार लोगों ने जहरीला पदार्थ यह फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है बुधवार को भी शहर में एक टेलर और फेब्रिकेशन का कार्य करने वाले युवकों ने खुदकुशी कर ली।
उज्जैन डाबरी पीठा में किशोर टेलर के नाम से दुकान संचालित करने वाले किशोर पिता गंगाराम सोलंकी उम्र 45 वर्ष निवासी अन्नपूर्णा मंदिर के पास गढ़कालिका ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली जीवाजी गंज थाने की प्रमोद सिंह भदौरिया बताया कि किशोर सोलंकी बुधवार 4:00 बजे दुकान से घर जाने को कहा कर निकले थे घर पहुंच कर उन्होंने जहर खा लिया उनकी तबीयत खराब होने पर परिजन जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनकी मौत हो गई आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया जबकि वे दुकान से निकले थे तो बच्चों को कह कर गए थे कि जीवाजी गंज थाना क्षेत्र के ही भैरूनाला निवासी नमन पिता अनिल नामदेव ने बुधवार दोपहर 3:30 बजे घर पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली नमन फेब्रिकेशन का काम करता था थाने के एसआई रामचंद्र चौहान ने बताया कि उसके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला जिसमें उसने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखते हुए कहा कि उसके ऊपर 600000 का बैंक का कर्ज था सुसाइड नोट से स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि आखिर आत्महत्या किन कारणों से जबकि उसके पिता अनिल नामदेव वाणिज्य कर विभाग में है मां शिक्षक हैं और दादी नर्स परिवार में दो ही बैठे थे जिसमें नमन बड़ा था और उसी ने आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच कर रही है
उज्जैन आत्महत्या की घटनाएं निरंतर बढ़ती जा रही है।